Motivation For Science Students - मोटिवेशन फ़ॉर पीसीएम स्टूडेंट्स

Motivation For Science Students - मोटिवेशन फ़ॉर पीसीएम स्टूडेंट्स सुनो !! सुन पा रहे हो तो तुम टॉपर थे तभी तो भरोसा किया था ना मां बाप ने , तुम बचपन से ही इंजीनियर बनना चाहते थे तभी तो भेज दिया था न अपने जिगर के टुकड़े को कोटा जैसी अनजान शहर में, फिर तुम क्यों रुक गए हो ?? चलो !! तुम्हे चलना होगा ! अरे माना ! माना की बहूत दबाव है ,बहूत लोग है रेस में सब बहूत कठिन लग रहा ,PCM ने रुला दिया है, लेकिन तम्हारे उस जुनून का क्या जो कोटा आते समय ट्रैन में तम्हारे साथ आया था ?? तुम्हारे उस जज्बे का क्या जो तुम्हे बार बार खुद को "IITian" कहकर बुलाती थी ?? हीरा बनना है न ?? तो फिर जलो न ! तुम्हे तपना होगा ! हर महीने की 1 तारिख का जितना बेसब्री से तम्हे इन्तेजार रहता है उतनी ही बेसब्री से किसी को तम्हारे रिजल्ट का इन्तेजार रहता है , तुम्हारा इन्तेजार साल में 10-12 बार होता है और वो तुम्हे कभी निराश नही करते ,उनका इन्तेजार तो बस एक बार होता है साल में फिर क्यों निराश करना चाहते हो ?? तुम तो महीने की बीच में भी एक्स्ट्रा पैसे मंगा लेते हो फिर क्यों नही पढ़ रहे ? पढ़ो ! तुम्...