Meherbani Shayari Status in Hindi - मेहरबानी शायरी 2022

  

Meherbani Shayari Status Quotes Image Photo in Hindi – इस आर्टिकल में मेहरबानी शायरी स्टेटस कोट्स इमेज फोटो आदि दिए हुए है। इन्हें जरूर पढ़े।

Meherbani Shayari in Hindi

इक मेहरबानी मुझ पर करना
मुझसे कोई सवाल मत पूछना,
बस किसी तरह जिंदगी काट रहा हूँ
मुझसे मेरा हाल मत पूछना।

Meherbani Shayari



ऐ खुदा तेरी मेहरबानी
कुछ इस कदर हो जाएँ,
हर किसी को उतना जरूर मिले
जितने में उसकी बसर हो जाएँ।


दूर से देता तो मेरे दुश्मन
के हाथ में तलवार था,
मेहरबानी मेरे अपनों की
जिसने दिया उस में धार था।


Meherbani Status in Hindi

- Advertisement -

दर्द की जब से मेहरबानी हो गई,
जिंदगी ये फिर से जिंदगानी हो गई।


इंसान धीरे-धीरे पत्थर हो जाता है,
जब अपने पत्थर की तरह ठोकर मारते है।

Meherbani Shayari  images



तुम लौट कर आये बड़ी मेहरबानी,
पर हमें गुजरे तो जमाना गुजर गया।


खोने की वजह सिर्फ नादानी होती है,
पाने की वजह सिर्फ रब की मेहरबानी होती है।


मेहरबानी करके उसने दिल का गुरुर तोडा,
दिल फिर इश्क़ करने की जिद करके बैठा है।


Meherbani Quotes in Hindi

बुरा नहीं हूँ मैं
मेरी भी इक छोटी सी कहानी है,
ये जो बदलाव मुझ में नजर आ रहा है
यह मेरे अपनों की मेहरबानी है।


तेरी बेरुख़ी और तेरी मेहरबानी
यही मौत है और यही ज़िंदगानी
वही एक फ़साना वही एक कहानी
जवानी जवानी जवानी जवानी।


जब एक दिन मरना ही है
तो रोकर क्यों काटे जिंदगानी,
तू दुःख दे या सुख
दुःख मेरा कर्म
सुख तेरी मेहरबानी।


मेहरबानी शायरी

नम आँखों की ये जो कहानी है,
ये तो हुस्न वालों की मेहरबानी है,
सम्भल कर रहना ये दुनिया सयानी है,
जवानी में लोग करते बड़ी नादानी है.


रुक जाओ अब वर्ष रानी,
रोड पर दिख रहा पानी-पानी,
तुमको तो कहीं जाना नहीं है
हम पर करो जरा मेहरबानी।


मेहरबानी स्टेटस

हे ईश्वर, इतनी मेहरबानी बनाएं रखना,
जो रास्ता सही है उस पर चलाएं रखना।


सियासत इस कदर जनता पे मेहरबानी करती है,
पहले आँखे छीन लेती है फिर चश्में दान करती है।


मेहरबानी शायरी उर्दू में

ये इनायतें ग़ज़ब की ये बला की मेहरबानी
मेरी ख़ैरियत भी पूछी किसी और की ज़बानी
नज़ीर बनारसी


इसे भी पढ़े –

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

यादव जी की शायरी – Yadav Ji Shayari in Hindi – यादव शायरी इमेज

Top 10 Yadav Shayari Status In Hindi 2025 - टॉप यादव शायरी इन हिंदी

Royal Yadav Ahir Shayri Status In Hindi - रॉयल यादव शायरी स्टेटस