Koshish Shayari Status - Motivational Shyari 2022

 Koshish Shayari Status Quotes Image Photo in Hindi – इस आर्टिकल में कोशिश शायरी स्टेटस कोट्स इमेज फोटो आदि दिए हुए है।

Koshish Shayari in Hindi

खुद से ही लड़ता रहा मैं,
तंज दुनिया की सहता रहा मैं,
असफलता से डरता रहा मैं
पर कोशिशें हरदम करता रहा मैं।

Koshish Shayari Status


ख्वाहिशों को पूरा करने की कोशिश में
दिल का इक नाजुक अरमान टूट गया,
सोचा था अपनों के साथ जिंदगी बिताऊंगा
पर आगे बढ़ने के होड़ में साथ छूट गया।


इश्क़ की जो तुमने आग लगाई है
उसमें मैं हरदम जलता रहूंगा,
तुझे पाने की जिंदगी भर
नाकाम कोशिशे करता रहूँगा।


Koshish Status in Hindi

- Advertisement -

कोशिशें नाकाम होने पर क्यों रोता है,
कोशिश करने वालों का ही नाम होता है।


कोशिश करने से ही इंसान सीखता है,
कोशिश करने से ही इंसान जीतता है।


ख्वाहिशों का बोझ बड़ा ही भारी है,
जिंदगी को संभालना इक जिम्मेदारी है।


Koshish Quotes in Hindi

लालच इंसान को शैतान बना दे रहा है,
अगर कोई इंसान देवता न बन सके,
तो उससे कोशिश करनी चाहिए कि
वह कम से कम इंसान ही बना रहे।


कोशिश ये नहीं है कि
सफलता के आसमान को चूम लूँ,
सिर्फ कोशिश इतनी है
जरूरत पड़ने पर सबके काम आ सकूं।


दिखावे की कोशिश में
मत बर्बाद करो जिंदगी,
क्योंकि वक़्त की मार पड़ती है
तो बहुत कम लोग सम्भल पाते है।


हर दिन कुछ ने सीखना चाहिए,
हर दिन अपनी कमियों को दूर करने
की कोशिश करनी चाहिए। छोटी-छोटी
कोशिशे ही इंसान को सफल बनाती है।


कोशिश शायरी

उन्होंने भरपूर कोशिश की
दूरियाँ बढ़ाने की,
हमने भी कसम-खा रखी है
हर नफ़रत मिटाने की।


कोशिशे हमें जीना सिखाती है,
कोशिशे आत्मविश्वास को बढ़ाती है,
कोशिशों के असफल होने से मत डर
क्योंकि कोशिश ही सफलता दिलाती है।


मत छोड़ना कोशिश करना
हर मुश्किल का हल मिल जायेगा,
अगर आज असफलता हाथ लगी है
तो सफलता कल मिल जायेगा।


कोशिश स्टेटस

रास्ते की मुश्किलें क्या रोकेंगी मुझे,
माँ के पैर छूकर घर से निकला हूँ मैं।


खुद को अच्छा बनाने की कोशिश करते रहे,
पर खुद को अच्छा दिखाने की कोशिश ना करें।


आज से बेहतर कल होगा,
कोशिश करने से ही सफल होगा।


जिंदगी में अपनी काबीलियत को इतना बढ़ाओ,
कि हारने के लिए कोशिश नहीं, साजिश करनी पड़े।


कोशिश पर सुविचार

दोस्तों, जिंदगी में कभी
हार नहीं मानना चाहिए,
क्या पता सफलता आपके इक और
कोशिश के इन्तजार में हो।


कोशिश हमेशा करिये कि
दूसरों का हौसला बढ़ा सके,
इस दुनिया में हौसला तोड़ने
वालों की कोई कमी नहीं है।


कोशिश करके हार जाने का
दुःख कुछ दिन का होता है,
लेकिन कोशिश ही ना करने
का पछतावा जिंदगी भर
होता है।


Motivation Koshish Shayari

डुबकियाँ सिंधु में गोताखोर लगाते हैं,
जा जा कर गहरे पानी में खाली लौट आते हैं,
मिलते ना मोती सहज ही गहरे पानी में,
बढ़ता दूना उत्साह इसी हैरानी में,
मुट्ठी उसकी खाली हर बार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती !!!


दिन होता है अँधेरी रात के बाद,
शांति होती है तूफ़ान के बाद,
तू अपने कोशिशों को जारी रख
सफलता मिलती है असफलता के बाद।


जो कोशिश करते है
वो आगे बढ़ जाते है,
सफलता उन्ही को मिलती है
जो ख़राब हालातों से लड़ जाते है।


Rishte Koshish Shayari

कोशिश इतना जरूर करो,
कि कोई आप से रूठे ना,
ये जिंदगी बड़ी छोटी-सी है
अपनों का साथ छूटे ना।


जोड़ने की कोशिश कितनी भी कर लो
पर स्वार्थ के रिश्ते चलते नहीं है,
तोड़ने की कोशिश कितनी भी कर लो
पर प्यार के रिश्ते टूटते नहीं है।


इसे भी पढ़े – Patthar Shayri

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

यादव जी की शायरी – Yadav Ji Shayari in Hindi – यादव शायरी इमेज

Top 10 Yadav Shayari Status In Hindi 2025 - टॉप यादव शायरी इन हिंदी

Royal Yadav Ahir Shayri Status In Hindi - रॉयल यादव शायरी स्टेटस